राजस्थान: पानी के टैंक में डूबने से मामा-भांजी की मौत

राजस्थान: पानी के टैंक में डूबने से मामा-भांजी की मौत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 05:47 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 05:47 PM IST

जयपुर, 25 जून (भाषा) राजस्थान के घड़साना इलाके में बुधवार को पानी भरते समय 30 वर्षीय युवक और उसकी 15 वर्षीय भांजी की टैंक में डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा घड़साना के ‘7एमएलडी’ गांव में उस समय हुआ जब राशिद खान और उनकी भांजी रहमत टैंक से पानी भर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों कथित तौर पर फिसलकर टैंक में गिर गए और डूब गए।

थानाधिकारी महावीर बिश्नोई और तहसीलदार बबीता ढिल्लों स्थानीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को टैंक से निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिससे गतिरोध बढ़ हो गया।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन परिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र