राजस्थान: महिला ने की आत्महत्या, बचाने की कोशिश में सास की भी मौत

राजस्थान: महिला ने की आत्महत्या, बचाने की कोशिश में सास की भी मौत

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 10:40 PM IST

जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) उदयपुर में घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि उसे बचाने की कोशिश कर रही सास की भी जान चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना बृहस्पतिवार रात जिंदोली गांव में हुई जब मांगी गमेती (35) का अपने पति गोपीलाल गमेती से झगड़ा हुआ।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद, गुस्से में आकर उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा ली।

पुलिस के अनुसार महिला की सास पेपा बाई (65) उसे बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गईं।

पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को एक मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुर की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। भाषा कुंज जोहेब

जोहेब