नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो खुली रहेगी, दो गेट बंद रहेंगे

नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो खुली रहेगी, दो गेट बंद रहेंगे

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 04:15 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 04:15 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर पांच और छह को छोड़कर सभी निकास द्वार यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।

इससे पहले सोमवार को डीएमआरसी ने कहा था कि मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बहरहाल, मंगलवार को इसने कहा कि पुलिस अधिकारियों से प्राप्त नवीनतम निर्देशों के अनुसार, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन नए साल की पूर्व संध्या पर सेवाओं के अंत तक यात्रियों के लिए खुला रहेगा, सिवाय गेट नंबर पांच और छह को छोड़कर।

डीएमआरसी ने कहा कि यह पहले जारी की गई अधिसूचना में संशोधन है।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश