राज्यसभा में सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को दी गई विदायी

राज्यसभा में सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को दी गई विदायी

राज्यसभा में सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को दी गई विदायी
Modified Date: July 24, 2025 / 12:35 pm IST
Published Date: July 24, 2025 12:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में बृहस्पतिवार को छह सदस्यों को विदाई दी गई जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

सदन की बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि छह सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

उन्होंने बताया कि द्रमुक के एम मोहम्मद अब्दुल्ला और एन षणमुगम, अन्नाद्रमुक के एम चंद्रशेखरन और पी विल्सन, पीएमके के डॉ अंबुमणि रामदॉस तथा एमडीएमके के एम वाइको का उच्च सदन में कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से विल्सन सदन के लिए पुन:निर्वाचित हुए हैं।

 ⁠

हरिवंश ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों ने सदन में हुई बहसों, चर्चा तथा विभिन्न विमर्श में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने सभी सदस्यों के बेहतर भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भाषा मनीषा माधव

माधव


लेखक के बारे में