नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) रक्षाबंधन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) बुधवार को 106 अतिरिक्त फेरों का संचालन करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर अधिक टिकट काउंटर संचालित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यात्रियों से अपील की गई है कि काउंटर की भीड़ से बचने के लिए वे ‘डीएमआरसी ट्रैवल मोबाइल ऐप’ के जरिए ‘क्यूआर कोड आधारित’ टिकट खरीदें।
डीएमआरसी ने बयान में कहा कि यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड और कर्मचारी तैनात रहेंगे।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल