रमन सिंह मिले इंडिया आस्ट्रेलिया एक्सचेंज फार्म्स के प्रतिनिधियों से

रमन सिंह मिले इंडिया आस्ट्रेलिया एक्सचेंज फार्म्स के प्रतिनिधियों से

  •  
  • Publish Date - January 17, 2018 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इन दिनों आस्ट्रेलिया दौरे पर है वे रोज किसी न किसी प्रतिनिधियों के ग्रुप से मुलाकात कर रहे हैं कल उन्होंने मेलबर्न में निवेशकों से छत्तीसगढ़ में निवेश की अपील की थी.इसके बाद उन्होंने इंडिया आस्ट्रेलिया एक्सचेंज फार्म्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।इस बारे में  मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर फार्म्स के प्रतिनिधियों से बातचीत को पोसिटिव बताया है।

 

 उन्होंने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आस्ट्रेलिया में IAEF के सदस्यों से बेहद आकर्षक बातचीत हुई। विश्व के किसी भी कोने में मैं जाता है.तमाम जगहों पर विदेशों में बसे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित मिलते हैं.जिनका विजन भारत को विश्व शक्ति बनाने का है.

ये भी पढ़े – रमन सिंह ने मेलबर्न से दिया निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश को न्यौता

 

यह भी जानना जरुरी है कि   इंडिया आस्ट्रेलिया एक्सचेंज फार्म्स एक ऐसी संस्था है, जो द्वीपक्षीय व्यपार और भारत और आस्ट्रेलिया में निवेश को लेकर परस्पर समन्वय का काम करती है।और मुख्यमंत्री का वहां जाना और साथ ही सभी प्रतिनिधियों से मिलना ये साबित करता है की छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेशको की संख्या में इजाफा होने वाला है.

 

IBC24 web team