रंगभरी एकादशी 2023: द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ा अबीर-गुलाल, झूम उठे भक्त, अलौकिक दृश्य ने मोहा मन

रंगभरी एकादशी 2023: द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ा अबीर-गुलाल, झूम उठे भक्त ! Rangbhari Ekadashi in Mathura Dwarkadhish temple

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 10:20 AM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 10:20 AM IST

नई दिल्ली। Rangbhari Ekadashi in Mathura Dwarkadhish temple देशभर में होली का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। वहीं काशी, मथुरा में अभी से ही होली का त्योहार मनाया जा रहा है। मथुरा में हर तरफ रंगोत्सव की धूम मची हुई है। ब्रज की प्रसिद्ध होली को देखने के लिए दूर दूर से देश विदेश के लोग पहुंचे हुए है। बड़ी संख्या में लोग रंगभरी एकादशी पर भगवान द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में होली खेल रहे हैं।

Read More: आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे बजरंगबली और शनिदेव, आय में होगी वृद्धि, नौकरी के बन रहे योग, पढ़ें 4 मार्च का राशिफल

Rangbhari Ekadashi in Mathura Dwarkadhish temple भक्त भगवान के वेशधारी पात्रों के संग होली खेलने के लिए लालायित नजर आए। जैसे ही प्रसाद रूपी अबीर गुलाल और रंग भक्तों के ऊपर डाला गया, तो भक्त ठाकुर द्वारकाधीश की भक्ति में सराबोर हो गए। इस अलौकिक पल का हर कोई साक्षी बनने के लिए बेताब था। भगवान के साथ होली खेलने के लिए भगवान द्वारकाधीश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक