BCCI Offered Me India Head Coach's Job: Ricky Ponting

राहुल द्रविड़ को कोच बनाने पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, कहा- BCCI ने पहले मुझसे किया था संपर्क

राहुल द्रविड़ को कोच बनाने पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान! BCCI Offered Me India Head Coach's Job: Ricky Ponting

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 18, 2021/9:54 pm IST

मेलबर्न: BCCI Offered Me India Head Coach ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि राहुल द्रविड़ के राष्ट्रीय टीम का कोच चुने जाने से पहले बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने उनसे इस जिम्मेदारी के लिए संपर्क किया था। पूर्व महान बल्लेबाज पोंटिंग को इस खेल के अब तक के सबसे सफल कप्तानों में एक  माना जाता है। उन्होंने कहा कि समय की प्रतिबद्धता ने उन्हें भारतीय  और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसी तरह की भूमिका निभाने से रोक दिया।

Read More: Mouni Roy Latest Photos: बिकिनी में मौनी रॉय का सिजलिंग अंदाज, लोगों ने कहा हॉट नागिन

BCCI Offered Me India Head Coach पोंटिंग ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ से कहा, ‘‘मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान कुछ लोगों के साथ इस (भारत के मुख्य कोच) बारे में बातचीत की थी। जिन लोगों से मैंने बात की थी, वे इस भूमिका के लिए बीच का एक रास्ता निकालने के लिए तैयार थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें बताया कि मैं उतना समय नहीं दे पाउंगा। इस जिम्मेदारी को लेने के बाद मैं आईपीएल टीम को भी कोचिंग नहीं दे पाउंगा।’’

Read More: छत्तीसगढ़ के गौठानों में अब गोबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट, सीएम भूपेश की मौजूदगी में 21 नवम्बर को होगा एमओयू

पोंटिंग ने यह भी कहा कि इन्हीं कारणों से वह ऑस्ट्रेलिया की  टीम के साथ कोचिंग की नौकरी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो समय ही एकमात्र चीज है जो मुझे (इस जिम्मेदारी को लेने से) रोक रहा है। मैं ऑस्ट्रेलिया की टीम को कोच करना पसंद करूंगा, लेकिन मैं अपने खेल करियर के दौरान परिवार से दूर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘  मेरे परिवार में सात साल का बेटा है और मैं उसे साल में कम से कम 300 दिन देना चाहता हूं। आईपीएल के साथ यह पूरी तरह से संभव है।’’

Read More: Google Pay ने लॉन्च किया ये खास ​फीचर्स, यूचर्ज को ट्रांजेक्शन में होगी सुविधा

 
Flowers