आगामी फिल्म ‘मैसा’ में दिखाई देंगी रश्मिका मंदाना

आगामी फिल्म 'मैसा' में दिखाई देंगी रश्मिका मंदाना

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 05:46 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) अभिनेत्री रश्मिका मंदाना रविंद्र पुल्ले की आगामी फिल्म ‘मैसा’ में दिखाई देंगी।

रश्मिका मंदाना (29) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर साझा की।

अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मैं हमेशा आपके सामने कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक करने की कोशिश करती हूं और यह उनमें से एक है। एक ऐसा किरदार, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया… एक ऐसी दुनिया, जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप, जिससे मैं अब तक नहीं मिली थी।’

उन्होंने लिखा,’ ये बहुत ही भयानक है… बहुत दमदार है… और बिलकुल असली है। मैं थोड़ी घबराई हुई हूं, लेकिन काफी उत्साहित भी हूं। मैं सच में इंतजार नहीं कर सकती कि आप सब देखें कि हम क्या बना रहे हैं। और ये तो बस शुरुआत है।’

‘मैसा’ फिल्म का निर्माण अनफॉर्मूला फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप