आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 12:58 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 12:58 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

भुवनेश्वर, 10 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और कटक में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमंत कुमार पांडा ने बताया कि भागवत 13 अगस्त की शाम भुवनेश्वर पहुंचेंगे और मंचेश्वर क्षेत्र में उत्कल बिपन्ना सहायता समिति कार्यालय में ठहरेंगे।

पांडा ने एक बयान में कहा कि भागवत 14 अगस्त को कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में गौड़ीय वैष्णववाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके बाद वह शाम के समय पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर जाएंगे और बाद में गोबर्धन पीठ में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे।

भागवत का 15 अगस्त को ओडिशा से लौटने का कार्यक्रम है।

पांडा के अनुसार, आरएसएस प्रमुख ने पिछली बार मई में ओडिशा का दौरा किया था और संघ के चुनिंदा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की थी।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल