रवि कोटा ने असम के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

रवि कोटा ने असम के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 10:15 PM IST

गुवाहाटी, 31 मार्च (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी रवि कोटा ने रविवार को असम के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।

सचिवालय में एक आधिकारिक समारोह में कोटा ने पवन कुमार बोरठाकुर से पदभार ग्रहण किया।

पवन कुमार बोरठाकुर सेवानिवृत्त हो गए हैं।

रवि कोटा अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम और वित्त विभागों की संभाल रहे थे।

रवि कोटा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि उन्हें वित्त विभाग से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन मुख्य सचिव का पद संभालने के बाद वह उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यमों का प्रभार उनके पास ही रहेगा।

कार्यभार संभालने के बाद कोटा ने कहा, ‘मैं अपने पूर्ववर्ती के काम को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों और सहकर्मियों से समर्थन चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं असम सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में योगदान दे सकूंगा।’

उन्होंने राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू करने में काम की गति बढ़ाने को कहा।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश