अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक! RBI ने जारी किया आदेश, जानें वजह

Bank's will remain open on Sunday 31 मार्च तक रविवार को भी खुले रहेंगे सभी बैंक, सालाना क्लोजिंग के लिए RBI का आदेश

अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक! RBI ने जारी किया आदेश, जानें वजह

Bank's will remain open on Sunday

Modified Date: March 22, 2023 / 12:15 pm IST
Published Date: March 22, 2023 12:15 pm IST

Bank’s will remain open on Sunday: नई दिल्ली। RBI बैंक से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से संबंद्धित सभी बैंकों में काम अब 31 मार्च तक रविवार को मिलाकर पूरा होगा। इसमें बैंकों की सभी शाखाएं खुली रहेगी और काम होगा।

31 मार्च तक खुले रहेंगे बैंक

Bank’s will remain open on Sunday: बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक रविवार को खुली रहेंगी। RBI ने बैंकों को अपनी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है। इससे अब आप रविवार को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

2022-23 इस महीने होगा खत्म

Bank’s will remain open on Sunday: आपको बताते चलें कि, हाल ही में सामने आए आदेश में RBI ने बैंकों को अपनी शाखाएं 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है। जहां पर इस महीनें साल भर की क्लोजिंग की प्रक्रिया और काम चल रहे है। जिसके चलते यहां पर फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस महीने की 31 तारीख को खत्म हो जाएगा।

 ⁠

सभी ट्रांजेक्शन होंगे सेटल

Bank’s will remain open on Sunday: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 खत्म होने के कारण RBI ने बैंकों से कहा है कि इस महीने के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शंस 31 मार्च तक सेटल हो जाने चाहिए। उसने इसके लिए बैंकों को खास ध्यान रखने को कहा है। RBI ने कहा है कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें- “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के पोस्टर ने मचाया बवाल, 100 लोगों पर FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नवरात्रि का बड़ा तोहफा, वेतन-भत्तों में की गई बढ़ोत्तरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन्हें मिलेगा लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...