मणिपुर में लूटे गए हथियारों की बरामदगी शांति बहाल करने के सुरक्षा बलों के प्रयासों का परिणाम: डीजीपी

मणिपुर में लूटे गए हथियारों की बरामदगी शांति बहाल करने के सुरक्षा बलों के प्रयासों का परिणाम: डीजीपी

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 04:07 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 04:07 PM IST

इंफाल, 26 जुलाई (भाषा) मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए सुरक्षा बलों के दृढ़ संकल्प का उल्लेख करते हुए शनिवार को कहा कि लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी उनके (सुरक्षा बलों के) प्रयासों का ही नतीजा है।

कारगिल विजय दिवस पर एक सभा को संबोधित करते हुए, सिंह ने कहा कि झड़पों को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया गया है और अवैध प्रवासियों का पता लगाने, उनकी पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में विशेष कार्य बल गठित किए गए हैं।

सिंह ने कहा, “सशस्त्र बलों और पुलिस में मणिपुर के वीर सपूतों और बेटियों के योगदान की गौरवशाली परंपरा रही। उनकी युद्ध भावना आज भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने के सामूहिक प्रयासों में जीवित है।”

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए, मणिपुर पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए कई निर्णायक अभियान चलाए हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप लूटे गए हजारों हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद व विस्फोटक बरामद हुए हैं।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

ताजा खबर