PM मोदी के खिलाफ मुकदमा करेगी कांग्रेस की ये महिला नेता, संसद में इशारो में कह दिया था सूर्पनखा’

उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनाई दी है।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2023 / 09:03 PM IST,
    Updated On - March 26, 2023 / 09:03 PM IST

Renuka chowdhury on modi

Renuka chowdhury on modi: मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। राहुल गांधी को सजा के ऐलान के बाद तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध जताया है। वहीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि वह 2018 में संसद में की गई कथित ‘सूर्पणखा’ टिप्पणी के लिए पीएम के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी। रेणुका चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा, “कोर्ट अब कितनी तेजी से कार्य करती है।”

सक्ति: 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, करंट की चपेट में आएं 5 मजदूर, बाराद्वार की घटना

कांग्रेस के सभी सांसद देंगे लोकसभा से इस्तीफा? जानें सदन छोड़कर सड़क पर आने की किसने की अपील?

Renuka chowdhury on modi: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि ‘अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का एक पुराना वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनाई दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक