ऋषिकेश, दो नवंबर (भाषा) भारतीय वन सर्वेक्षण ने कहा है कि कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के कालागढ़ वन प्रभाग के तहत पांखरो टाइगर सफारी के लिए 6090 पेड़ काटे गए थे और उसकी रिपोर्ट सही है ।
भारतीय वन सर्वेक्षण के महानिदेशक अनूप कुमार ने इस संबंध में उत्तराखंड के वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल को पत्र लिखकर अपने संस्थान की रिपोर्ट को सही बताया है ।
पत्र में उन्होंने कहा है कि संस्थान की रिपोर्ट पर अगर कोई शंका हो तो वह स्वयं भारतीय वन सर्वेक्षण में आकर कटे पेडों को गिनने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकते हैं ।
कुमार ने यह जवाबी पत्र सिंघल के उस खत पर लिखा है जिसमें उन्होंने कटे पेडों की संख्या पर असहमति व्यक्त करते हुए उस पर आपत्तियां जताई थीं ।
इस बारे में पूछे जाने पर सिंघल ने कहा कि उन्हें पत्र मिल गया है जिसका परीक्षण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा ।
भारतीय वन सर्वेक्षण ने उत्तराखंड के तत्कालीन वन प्रमुख राजीव भरतरी के पत्र पर पांखरो टाइगर सफारी के लिए अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के प्रकरण की जांच की थी। उस जांच में 6090 पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई थी।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन
रंजन