Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करें ये सरल और दमदार भाषण, हर कोई करेगा तारीफ
Republic Day Speech in hindi: गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करें ये सरल और दमदार भाषण, हर कोई करेगा तारीफ
Republic Day 2024
Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस को मात्र एक दिन ही रह गए हैं। भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और तब से हम सब इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के हर कोने-कोने में भारत का झंड़ा लहराया जाता है। इस दिन बच्चों सो लेकर वृद्ध तक स्कूलों और अपने कार्यस्थल पर अपनी प्रस्तुति देते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई भाषण देने की सोच रहे हैं तो आपको यहां कुछ दमदार ऑप्शन मिल जाएंगे..
Read More: Republic Day 2024: रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए आसानी से बुक कर सकते हैं टिकट, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
रिपब्लिक डे स्पीच की तैयारी कैसे करें (How to prepare for Republic Day speech)
26 जनवरी 1950 को हमारे देश के सविधान में लागू हुआ था। आज हम एक ऐसा दिन मनाने के लिए एकत्र हुए हैं जो न केवल अंग्रेजों पर हमारी जीत का प्रतीक है बल्कि हमारी लोकतांत्रिक भावना की जीत का भी प्रतीक है। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ! इसी दिन हमारे देश का एक स्वतंत्र गणतंत्र के रूप में जन्म हुआ था।इस दिन, हम ब्रिटिश शासन की बेड़ियों से निकले थे , स्वतंत्रता की उज्ज्वल रोशनी में प्रवेश किया था, साल भारतीय इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। ये दिन हमारी अखंडता का प्रतीक है।
Read More: Surya Nakshatra Parivartan 2024: आज से बदल गया इन राशि के जातकों का भाग्य, ग्रहों के राजा सूर्य बरसाएंगे जमकर कृपा
आज के दिन आप सभी हमारे सैनिक बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सोचें, जिन्होंने इस दिन के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया , उनके अटूट साहस ने स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया, जिससे हम एक गौरव राष्ट्र के रूप में खड़े हो सके। भारत किसी से कम नही है ये भी नई टेक्नोलॉजी को अपना रहा है ये भी मोर्डेन युग के साथ आगे बढ़ रहा है, कोशिश की जा रही है की हम अपने देश में बन रहे लोकल समान का ज्यादा उपयोग करे, देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी यही अपील करते हैं।
Read More: Amazon 55 Inch Smart TV Offer: तुरंत लपक लो ऑफर… अमेज़न सेल में 55 इंच टीवी पर 55% तक का बंपर डिस्काउंट
गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है; यहाँ वर्तमान को अपनाने और भविष्य में आगे बढ़ने का है। अपने अंदर उर्जा लाने का है , अपनी कामयबी को हसील करने का है| और ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त करने का है। भारत एक ऐसा देश जहाँ पर बोलने की आज़ादी दी जाती है। तो, आइए गणतंत्र दिवस को केवल झंडों और मिठाइयों के साथ नहीं, बल्कि एक लक्ष्य को लेकर कामयबी की और बढ़े। सभी को फिर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ! धन्यवाद… जय हिंद! जय भारत…।

Facebook



