लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने पर भी लगी पाबंदी, इस राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, जानिए वजह

लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने पर भी लगी पाबंदी, इस राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 02:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में अब बिहार सरकार के मंत्री भी अपने क्षेत्रों में नहीं घूम पाएंगे, राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने पर पाबंदी लगा दी है, सरकार ने इस बाबत एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने से जनता पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है, ऐसे में वे अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी निर्देश देने का काम करें।  

ये भी पढ़ें: बिहार में कोविड-19 से एक दिन में 103 लोगों की मौत

पत्र में कहा गया है, ” पूरा बिहार कोरोना वायरस जनित महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव में है, राज्य सरकार की ओर से महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोगों और वाहनों के आवागमन पर कड़े प्रतिबंध लगाये गए हैं, लेकिन मंत्रियों द्वारा प्रतिबंधों की अवधि में जिलों का परिभ्रमण करने से आम जनता के नियमों का पालन करने को लेकर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है।”

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से 98 और की मौत,5871 नए मामले आए सामने

पत्र में अपर मुख्य सचिव की ओर से मंत्रियों के आप्त सचिव से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से मंत्री से अनुरोध करें कि प्रतिबंध की अवधि के दौरान किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र या अपने प्रभार के जिलों का परिभ्रमण ना करें, किसी प्रकार की समीक्षा की आवश्यकता होने पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से 104 की मौत, 6059 नए मामले