असम में जासूसी के आरोप में भारतीय वायु सेना का सेवानिवृत्त जवान गिरफ्तार

असम में जासूसी के आरोप में भारतीय वायु सेना का सेवानिवृत्त जवान गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 03:42 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 03:42 PM IST

तेजपुर, 13 दिसंबर (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में पाकिस्तानी जासूसों से कथित संबंधों के आरोप में भारतीय वायु सेना के एक सेवानिवृत्त जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिचरण भूमिज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी जासूस के साथ संवेदनशील दस्तावेज और जानकारी साझा की थी।

पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

भूमिज ने बताया कि उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, हालांकि कुछ डेटा को ‘डिलीट’ किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश