राजद सांसद ने ट्रंप को बताया ‘चाचा चौधरी’, उनके खिलाफ भर्त्सना प्रस्ताव पारित करने की मांग की

राजद सांसद ने ट्रंप को बताया ‘चाचा चौधरी’, उनके खिलाफ भर्त्सना प्रस्ताव पारित करने की मांग की

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 02:08 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना लोकप्रिय कॉमिक्स के मुख्य पात्र ‘चाचा चौधरी’ से करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में संघर्षविराम को लेकर झूठा दावा करने के कारण उनके विरूद्ध संसद में भर्त्सना प्रस्ताव पारित करवाने की मांग की।

उच्च सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में भाग लेते हुए झा ने यह मांग की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गये 26 लोगों के परिजनों की पीड़ा उनकी अकेले की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की पीड़ा है। उन्होंने कहा कि इस देश की खूबी है कि कोई आपदा आने पर पूरा देश एकसमान सोचने लगता है जैसा कोविड महामारी के दौरान हुआ था।

उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्र का पर्याय नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कल लोकसभा में दिये गये वक्तव्य का हवाला दिया कि वह देश का पक्ष रखने आये हैं। झा ने कहा कि संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों के मत देश का मत है, किंतु प्रधानमंत्री को तो सरकार का पक्ष रखने के लिए बोलना था।

झा ने कहा, ‘‘ये जो राष्ट्रपति ट्रंप हैं, उनमें मुझे चाचा चौधरी के सारे नेगेटिव (नकारात्मक) गुण दिखाई देते हैं। उनको एक चौधराहट सवार हो गयी है।’’

उन्होंने सदन से आग्रह किया कि यह सदन एकमत से यह प्रस्ताव पारित कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार बार किए जाने वाले दावे की भर्त्सना करे और उन्हें इस शताब्दी का सबसे बड़ा असत्य बोलने वाला करार दे।

राजद सांसद ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र के फूलने फलने के लिए यह बहुत आवश्यक है।

भाषा माधव मनीषा

मनीषा