Jodhpur Car Accident Viral Video: सड़क हादसा या चमत्कार? कार आठ बार पलटी लेकिन… देखें हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो

बिलाड़ा के पास हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर आठ बार पलटी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे का वीडियो बिलाड़ा थाने की इंटरसेप्टर गाड़ी के कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 11:03 AM IST

Faridabad News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर-जयपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार कार आठ बार पलटी।
  • कार में सवार तीन बच्चों में से एक को मामूली चोटें आईं।
  • हादसे का वीडियो बिलाड़ा थाने की इंटरसेप्टर गाड़ी के कैमरे में कैद।

Jodhpur Car Accident Viral Video: जोधपुर: राजस्थान: जोधपुर-जयपुर फोरलेन हाईवे पर 24 अक्टूबर की शाम एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आठ बार पलट गई। हैरानी की बात है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित निकले केवल एक बच्चे को मामूली चोटें आईं। ये घटना बिलाड़ा क्षेत्र के 36 मील के पास हुई। हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं कहा और कैसे हुई घटना।

हादसा कैसे हुआ?

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नंबर की ये कार जयपुर से जोधपुर की ओर जा रही थी, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि वो कुछ सेकंड में ही बेकाबू हो गई।  हाईवे के किनारे पड़े कांक्रीट पर फिसलने के कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे पलटते हुए जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार के शीशे तोड़कर अंदर फसे यात्रियों को बाहर निकला। बिलाड़ा के पास हुई इस दुर्घटना में कार तीन बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। हादसे में बच्चे को लगी थोड़ी बहुत चोटों के उपचार के लिए उन्हें तुरंत बिलाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की चोटें मामूली थीं और कोई गंभीर खतरा नहीं था।

पुलिस ने कार के ड्राइवर की जांच की, जिसमें ये पुष्टि हुई कि वो नशे में नहीं था। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि कार के आठ बार पलटने के बावजूद किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, जिसके कारण इसे एक चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है। ये घटना वास्तव में कहावत ‘जांको राखे साईंया, मार सके ना कोई’ को साकार करती नजर आती है।

 

इन्हें भी पढ़ें:

हादसा कब और कहाँ हुआ?

यह हादसा 24 अक्टूबर की शाम को बिलाड़ा क्षेत्र के 36 मील के पास जोधपुर-जयपुर फोरलेन हाईवे पर हुआ।

हादसे में कितने लोग सवार थे और उन्हें चोटें लगीं?

कार में तीन बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। केवल एक बच्चे को मामूली चोटें आईं, बाकी सभी सुरक्षित रहे।

हादसे का मुख्य कारण क्या था?

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि ड्राइवर नशे में नहीं था; हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क किनारे कंक्रीट पर फिसलना था।