जम्मू, 22 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुगल रोड पर एक वाहन के फिसलकर पलट जाने के बाद सेना के जवानों ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि एक छोटे वाहन में सात लोग सवार थे और वाहन शनिवार शाम में पोशाना के निकट फिसलकर सड़क पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना को देखते ही सेना चौकी के जवानों ने तेजी दिखाते हुए काम किया और फंसे हुई तीन महिलाओं समेत सभी सात लोगों को जीवित बचा लिया। यात्रियों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई।
उन्होंने बताया कि यात्रियों ने उनकी जान बचाने के लिए जवानों का शुक्रिया अदा किया। भाषा स्नेहा नरेश
नरेश