लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार, शादी की फर्जी साइट के जरिए उम्रदराज महिलाओं को फंसाता था जाल में, अब तक 7 राज्यों की 14 महिलाओं से की शादी

लूटेरा दुल्हा गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर महिलाओं को फंसाता था जाल में : Robber groom arrested for marrying 14 women from 7 states

लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार, शादी की फर्जी साइट के जरिए उम्रदराज महिलाओं को फंसाता था जाल में, अब तक 7 राज्यों की 14 महिलाओं से की शादी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: February 15, 2022 9:17 pm IST

भुवनेश्वर : Robber groom arrested कॉलेज शिक्षिका, पुलिसकर्मी और वकील से लेकर कई पेशेवर महिलाओं को उसने अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसने अधेड़ उम्र की महिलाओं को भी फांसा और एक के बाद एक सात राज्यों की कुल 14 महिलाओं से शादियां रचाईं। लेकिन ओडिशा के डॉन जुआन नाम से कुख्यात यह व्यक्ति सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 38 सालों से शादियां रचाने में व्यस्त इस शख्स का असल नाम रमेश चंद्र स्वैन है।

Read more : डॉ. तृप्ति नागरिया होंगी रायपुर मेडिकल कॉलेज की नई डीन, सिम्स और कांकेर मेडिकल कॉलेज के बदले डीन

Robber groom arrested 66 वर्षीय रमेश ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक तटवर्ती गांव का निवासी है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक रमेश ने खुद को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कार्यरत उपमहानिदेशक के रूप में पेश किया। पुलिस के मुताबिक रमेश ने अपनी पत्नियों से लाखों रुपयों की ठगी भी की जिनमें से तीन दिल्ली में, दो ओडिशा में, दो-दो मध्य प्रदेश, पंजाब और असम में तथा एक-एक झारखंड और उत्तराखंड में रहती हैं।

 ⁠

Read more :  रायपुर में अब गुंडे-बदमाशों की खैर नहीं.. विशेष अभियान में 150 बदमाशों को दबोचा 

भुवनेश्वर पुलिस के उपायुक्त यूएस दास ने सोमवार को कहा, ‘‘हमने उसकी 14 में से नौ पत्नियों को ढूंढ़ लिया है और अन्य से भी आगे आने की अपील करते हैं। हमे संदेह है कि उसके द्वारा ठगी गई कई महिलाएं सामाजिक बंधन के कारण सामने नहीं आ रही हैं। हम उनसे ओडिशा पुलिस से संपर्क करने की अपील करते हैं।’’ स्थानीय अदालत ने रमेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है लेकिन आगे की पूछताछ के लिए पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेने के लिए प्रयासरत है। रमेश ने पहली शादी 1982 में की और अंतिम शादी 38 साल बाद 2020 में की। उसने अपनी अंतिम शादी एक शिक्षिका से दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में की। हालांकि रमेश ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘‘मैंने इन सभी महिलाओं से शादी नहीं की और मुझे एक चिकित्सक की जरूरत थी।’’

Read more : नक्सलियों ने इंजीनियर अशोक पवार और उनके साथी को किया रिहा, 5 दिन पहले किया था अगवा 

डॉ. बिभु प्रकाश स्वैन, डॉ. रमानी रंजन स्वैन जैसे अलग-अलग नाम रखने वाला रमेश भले ही एक चिकित्सक ना हो, लेकिन पहली पत्नी से उसके तीनों बच्चे चिकित्सक हैं और विदेश में रहते हैं। रमेश की दूसरी पत्नी चिकित्सक हैं और प्रयागराज में रहती हैं। एसीपी संजीव सतपथी ने कहा कि उसने दोस्ती की चाहत रखने वाली महिलओं को ठगा। उन्होंने बताया कि जिन महिलओं को उसने अपने जल में फंसाया उनमें आईटीबीपी की एक कमांडेंट, शिक्षिकाएं और दिल्ली उच्च न्यायालय की वकील तक शामिल हैं।

Read more : कल से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, होटल और रेस्टोरेंट को रात 12 बजे तक खोलने की अनुमति, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश 

रमेश वैवाहिक वेबसाइटों के जरिये महिलाओं से दोस्ती करता था। भुवनेश्वर स्थित किराये के मकान में दिल्ली की शिक्षिका पत्नी के साथ रहते समय रमेश की किस्मत खराब हो गई। महिला को उसकी पहली शादी की भनक लग गई और पांच जुलाई 2021 को उसने भुवनेश्वर के ही महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। केंद्रपाड़ा में रहने वाली पहली पत्नी के बारे में पूछने के बाद वह भुवनेश्वर से भाग गया। वह छह महीने तक अपनी दूसरी पत्नियों के साथ असम में रहा, इस दौरान शिकायतकर्ता महिला दिल्ली लौट आई। सतपथी ने कहा कि रमेश मध्यम आयु वर्ग की अकेली खासकर तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था, जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी की तलाश करती थीं। पुलिस ने 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और बिहार स्कूल प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस ने कहा कि उसे वर्ष 2010 में हैदराबाद और वर्ष 2006 में एर्नाकुलम में बेरोजगार युवाओं को धोखा देने के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि रमेश की शैक्षणिक योग्यता की जांच की जरूरत है, क्योंकि वह निश्चित रूप से एमबीबीएस चिकित्सक नहीं हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।