हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री एमबी विक्रमार्क ने शनिवार को कहा कि रोहित वेमुला अधिनियम बनाकर राज्य में यथाशीघ्र लागू किया जाएगा।
इससे पहले दिन में हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के छात्रों के एक समूह ने शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या के दस साल पूरे होने पर कक्षाओं का बहिष्कार किया और विश्वविद्यालय परिसर में एक मार्च निकाला।
वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के परिसर में एक छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वेमुला द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विक्रमार्क ने यहां प्रजा भवन में ‘जस्टिस फॉर रोहित वेमुला कैंपेन कमेटी’ के सदस्यों से मुलाकात की और याद दिलाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर राज्य में रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने का आग्रह किया था।
राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस सरकारें इस कानून को जल्द से जल्द लागू करने की प्रक्रिया में हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कमेटी को सूचित किया कि कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद रोहित वेमुला अधिनियम को लागू करने की दिशा में काम करेगी।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज