Rozgar Mela: रोजगार मेले में चयनित युवाओं को रेलवे में मिली नौकरी! PM मोदी ने कहा- देश के लिए सेवा का अवसर
Rozgar Mela Update: इसी के साथ ही पीएम मोदी ने 75,000 नवनियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर यानी नियुक्ति पत्र सौंप दिया।
बिलासपुर। Rozgar Mela Update: धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दिवाली की बड़ी सौगात दे दी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान यानी रोजगार मेला की शुरुआत की। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने 75,000 नवनियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर यानी नियुक्ति पत्र सौंप दिया।
यह भी पढ़ें : रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने की गोलीबारी, घायल हुए तीन लोग
रोजगार मेले की हुई शुरूआत
Rozgar Mela Update: रोजगार मेले के पहले चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। वहीं चयनित युवाओं को रेलवे के रायपुर, बिलासपुर और नागपुर डिवीजन में नौकरी मिली है। रोजगार मेला को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑफर लेटर पाने वाले नवनियुक्त युवाओं नसीहत दी और कहा कि सरकारी नौकरी सेवा का नहीं, बल्कि पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करने और देश के लिए काम का अवसर है।
यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, आपस में टकराए तीन वाहन
भारत में बढ़ रही फैक्ट्रियां
Rozgar Mela Update: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज देश में रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश की जनता को सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, 4.5 लाख परिवारों का होगा गृह प्रवेश
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



