लाडली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,576 करोड़ रुपये हस्तांतरित

लाडली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,576 करोड़ रुपये हस्तांतरित

  •  
  • Publish Date - February 10, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - February 10, 2024 / 08:57 PM IST

मंडला, 10 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ की 1.29 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,576 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आदिवासी बहुल जिले मंडला में एक आयुर्वेद कॉलेज स्थापित किया जाएगा।

हस्तांतरित राशि इस योजना के तहत वित्तीय सहायता की नौवीं किस्त है जिसमें पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति माह 1,250 रुपये दिए जाते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल इस योजना की शुरूआत की थी।

यादव ने यहां शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘1576 करोड़ रुपये (लाडली बहना योजना के तहत) के साथ, मैंने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगियों के बैंक खातों में 340 करोड़ रुपये भी स्थानांतरित किए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खाली हाथ नहीं आया हूं। हम आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व को जानते हैं। हमारे जंगलों और गांवों में आयुर्वेद तो खूब फला-फूला है, लेकिन जड़ी-बूटियों वाला यह जिला कॉलेज से वंचित है। हम मंडला जिले में एक आयुर्वेद कॉलेज स्थापित करेंगे।’’

यादव ने आदिवासी गोंड रानी रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री ने 134.53 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और 14.14 करोड़ रुपये के कल्याणकारी कार्यों का उद्घाटन भी किया।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना