उदयपुर जिले में पेयजल उपलब्धता के लिये 362.13 करोड़ रुपए की स्वीकृति

उदयपुर जिले में पेयजल उपलब्धता के लिये 362.13 करोड़ रुपए की स्वीकृति

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 04:00 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 04:00 PM IST

जयपुर, 17 मार्च (भाषा) उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपए के खर्च को स्वीकृति दे दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मंजूरी मिलने के बाद सोम-कमला-अम्बा बांध से जल प्रदाय योजना के द्वारा उदयपुर जिले के इन गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालन में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा