रुचि ग्लोबल लिमिटेड और निदेशकों के खिलाफ बैंक धोखधड़ी के आरोप में मामला दर्ज

रुचि ग्लोबल लिमिटेड और निदेशकों के खिलाफ बैंक धोखधड़ी के आरोप में मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) सीबीआई ने रुचि ग्लोबल लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ के साथ कथित तौर पर 188.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिये प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इंदौर, मुंबई और बेंगलुरू में छह स्थानों पर आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली।

एजेंसी ने रुचि ग्लोबल लिमिटेड और उसके निदेशकों उमेश शाहरा, साकेत बरोदिया और आशुतोष मिश्रा के खिलाफ 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2017 के बीच कथित धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है।

भाषा जोहेब अर्पणा

अर्पणा