जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को जयपुर सैन्य स्टेशन में विशेष धावकों के लिए आयोजित ‘स्टेट गेम्स एथलेटिक्स–2025’ का उद्घाटन किया।
इन खेलों का आयोजन सेना की दक्षिण पश्चिम कमान की ‘आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन’ और ‘स्पेशल ओलंपिक इंडिया’ राजस्थान चैप्टर ने संयुक्त रूप से किया।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विशेष आवश्यकताओं वाले धावकों के उत्साह और जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल मंच उनके लिए प्रेरणादायक अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत 20 जिलों के विशेष धावकों के मार्च-पास्ट से हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने ड्रम बीट के साथ प्रतिभाग किया। आर्मी पब्लिक स्कूल, जयपुर के छात्रों ने पारंपरिक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।
राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कुल 247 विशेष धावकों ने सात ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी