Rajasthan Assembly Election 2023 : ‘कांग्रेस में सचिन पायलट का सम्मान नहीं’..! PM मोदी के बयान पर पायलट ने किया पलटवार, जानें क्या कहा..

Sachin Pilot on PM Modi's statement: पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मोदी को अपनी पार्टी से मतलब रखना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 08:18 AM IST

Sachin Pilot on PM Modi’s statement : जयपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिजोरम के बाद अब राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मच रहा चुनावी शोर आज शाम को 6 बजे थम जाएगा। गुरुवार शाम 6 बजे से ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ शुरू हो जाएगा। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान विस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जोर लगाती हुई नजर आ रही है। साथ ही दोनों ही दल सरकार बनाने का दावा भी कर रहे हैं।

Sachin Pilot on PM Modi’s statement : इस बीच पीएम मोदी और सचिन पायलट के बीच बयानबाजी का दौर भी साफतौर से देखा गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और और कहा कि ‘एक बार राजेश पायलट जी ने कांग्रेस की भलाई के लिए उन्हें चुनौती दी थी, लेकिन यह बात इन्हें अच्छी नहीं लगी तो राजेश पायलट भी उनके सामने झुक गए, लेकिन देखिये कि इस बात की सजा वो आज उनके बेटे को दे रहे हैं।

read more : Gwalior Rape News : रिटायर्ड कर्मचारी ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, एक महीने तक करता रहा गंदा काम, ऐसे हुआ खुलासा.. 

पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा,  मोदी को अपनी पार्टी से मतलब रखना चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है, पीसीसी चीफ, सांसद, विधायक, मंत्री हर पद दिया है। और केवल कांग्रेस ही उनका भविष्य तय करेगी और उनकी भलाई की परवाह करेगी।

“मेरे पिता इंदिरा गांधी के कारण कांग्रेस में शामिल हुए, उन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और मैं भी कांग्रेस से खुश हूं। प्रधानमंत्री को अपने एजेंडे का प्रचार नहीं करना चाहिए।” इसकी बहुत जरूरत है। पायलट ने आगे कहा, आशा है कि कांग्रेस 3 दिसंबर को राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी और गहलोत पायलट की जोड़ी मिलकर काम करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp