अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन ने सादगी से ईद मनाने की अपील की

अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन ने सादगी से ईद मनाने की अपील की

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

जयपुर, 11 मई (भाषा) अजमेर के सूफ़ी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख व वंशानुगत सज्जादानशीन दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने मुस्लिम समुदाय से ईद का त्योहार सादगी से मनाने की मंगलवार को अपील की ।

ईद के मौके पर दिए संदेश में खान ने कहा, ‘‘जब दुनिया इस कोरोना महामारी से परेशान हाल है। हर तरफ़ अफ़रा तफ़री का माहौल है। कोई ना कोई अपने किसी करीबी को खो चुका है और जब नए कपड़ों से ज़्यादा देश में कफ़न बिक रहे हों तो हम कैसे ख़ुशियां मना सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ख़ुशियों के साथ ईद तो उस दिन होगी जब देश और दुनिया का हर इंसान खुशहाल व स्वस्थ होकर इस कोरोना नाम की महामारी को हरा देगा।’’

खान ने यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को अपने मतभेद भूलाकर एक दूसरे की मदद के लिये आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा,“ दुनिया ने हम से ही सीखा है कि कैसे सभी धर्म के लोग बिना भेदभाव के एक साथ रह सकते हैं और एक दूसरे के सुख दुःख में कैसे काम आते हैं। ”

खान ने कहा “ आज हमें एक बार फिर अपनी एकता दिखानी है। एक दूसरे के सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहकर दुनिया के सामने एक बार फिर मिसाल क़ायम करते हुए दिखाना है कि भारत एक महान देश है जो हर जंग, हर आपदा को अपनी एकता और अखंडता के दम पर जीत लेता है।”

खान ने कहा, ‘‘मैं देश के हर नागरिक से अपील करता हूं कि आने वाली ईद को सादगी से मनाएं। कोई भी ख़ुशी का इजहार ना करे। अपने घरों में ही रहकर इबादत करें। ईद की नमाज़ में ज्यादा भीड़ ना लगाएं। सरकार के दिशा-निर्देशों का सख़्ती के साथ पालना करें।’’

भाषा कुंज नोमान

नोमान