इस राज्य में सीएम से लेकर मंत्रियों का बढ़ेगा वेतन-भत्ता, जानें किसकी सैलरी में कितना होगा इजाफा?

Jharkhand CM Salary: प्रदेश में सीएम से लेकर मंत्रियों का बढ़ेगा वेतन-भत्ता, जानें किसकी सैलरी में कितना होगा इजाफा?

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 10:16 AM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 10:16 AM IST

देहरादून: Jharkhand CM Salary झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरु हो गया है। झारखंड सरकार ने सोमवार को सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8111 करोड़ रुपये से अधिक का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की ओर से मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचेतक और सचेतक के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। विशेष समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के वेतन-भत्ते में भी बढ़ोतरी को लेकर अपनी अनुशंसा सरकार से की गई है।

Read More: Dirty Demand For Promotion: ‘मेरे साथ रात गुजारो सुबह तक तुमको SHO बना दूंगा’ DSP ने महिला कॉन्स्टेबल से की डर्टी डिमांड

सैलरी में होगा 25% का इजाफा

Jharkhand CM Salary आपको बता दें कि इस प्रस्ताव से सीएम की बेसिक सैलरी में 25% का इजाफा होगा, जिन्हें 80 हजार रुपए वेतन मिलता है। अब इजाफा के बाद उनकी सैलरी एक लाख हो जाएगी। कुल मिलाकर उन्हें भत्तों के साथ 2 लाख 65 हजार रुपये मिलने का प्रस्ताव किया गया है। अलग-अलग दलों के जो सचेतक हैं, उन्हें मंत्री की सुख-सुविधा और वेतन देने की तैयारी है।

Read More: I.N.D.I.A. Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा 

8वीं बार वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी की तैयारी

बता दें कि साल 2000 में झारखंड राज्य का गठन हुआ था। तब से अभी तक जनप्रतिनिधियों की सैलरी सात बार बढ़ चुकी है। अब ये आठंवा मौका है जिसकी तैयारी की गई है। इससे पहले साल 2015 में तत्कालीन सीएम रघुवर दास के शासनकाल में सरकार ने इनके वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी की थी। मुख्यमंत्री को अभी वेतन, क्षेत्रीय भत्ता और सत्कार भत्ता मिलाकर 2.30 लाख रुपये मिलते हैं। इसे बढ़ाकर 2.65 लाख रुपये प्रति माह करने की योजना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp