#SarkarOnIBC24: सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान? राजीव गांधी से की राहुल गांधी की तुलना

Sam Pitroda controversial statement: पित्रोदा का ये बयान क्या राहुल के लिए रास्ता आसान करने की एक कोशिश है..क्या इसके जरिए राहुल की रिब्रांडिंग हो रही है..पर क्या इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री को कमतर दिखाना जरूरी है?

#SarkarOnIBC24: सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान? राजीव गांधी से की राहुल गांधी की तुलना

#SarkarOnIBC24

Modified Date: September 6, 2024 / 12:03 am IST
Published Date: September 6, 2024 12:03 am IST

मुंबई: Sam Pitroda controversial statement:  अपने बयानों से सियासी विवाद पैदा करने वाले INDIAN ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने फिर बड़ा बयान दिया है। सैम ने राहुल गांधी को अपने पिता राजीव गांधी की तुलना में ज्यादा समझदार और ज्यादा अच्छा रणनीतिकार बताया है। सैम पित्रोदा के बयान से नई बहस की शुरुआत हो गई है… राहुल बेहतर या उनके पिता राजीव । पित्रोदा का ये बयान क्या राहुल के लिए रास्ता आसान करने की एक कोशिश है..क्या इसके जरिए राहुल की रिब्रांडिंग हो रही है..पर क्या इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री को कमतर दिखाना जरूरी है?

‘राजीव से बेहतर रणनीतिकार राहुल’
‘राजीव से ज्यादा बौद्धिक राहुल’
‘राहुल में PM बनने के सारे गुण’

ये कहना है इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और गांधी परिवार के लंबे समय से विश्वासपात्र रहे सैम पित्रोदा का.. जो अक्सर अपने बयानों से पार्टी की मुश्किल बढ़ाते रहे हैं.. इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तुलना कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.. पित्रोदा ने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी कि तुलना में बेहतर बताया है.. पित्रोदा ने कहा कि राहुल, राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।

 ⁠

read more:  पति और गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या | जहर खाने से पहले दोस्तों के लिए बनाया वीडियो | देखिए

सैम पित्रोदा ने ये बात समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहीं.. जहां पित्रोदा ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं ।

राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। पित्रोदा ने विपक्ष पर राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर निगेटिव छवि बनाने का आरोप भी लगाया.. उनको बदनाम करने के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर खर्च किए गए थे लेकिन राहुल इन सबसे संघर्ष करते रहे।

सैम पित्रोदा के राहुल और राजीव की तुलना वाले बयान पर पहली प्रतिक्रिया खुद कांग्रेस के भीतर से ही आई.. पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा कि ‘यह कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. बाप बेटे में फर्क पैदा कर रहा है.’ हालांकि कुछ देर बाद अकाउंट से ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया… वहीं दूसरे कांग्रसी नेता इसे पित्रोदा की निजी राय बता रहे हों तो वहीं भाजपा पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पर तंज कस रही है।

read more: CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest: आर-पार की लड़ाई के मूड में बी-एड, डी-एड डिग्रीधारी.. 21 तारीख से प्रदेश स्तर पर होगा आंदोलन, निकाली रैली..

ये पहला मौका नहीं है जब पित्रोदा ने अपने बयान से कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा की हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान संपत्ति टैक्स और रंगभेदी टिप्पणी के बाद जमकर विवाद हुआ था.. पार्टी ने तब उन्हें ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया था लेकिन बाद फिर उनकी बहाली कर दी थी। अब अपनी ही पार्टी के दो बड़े चेहरों की आपस में तुलना कर फिर कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com