Samir Modi Arrested: प्रमोशन का झांसा देकर कभी ऑफिस तो कभी घर पर किया रेप!.. भगोड़े ललित मोदी का भाई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

समीर के खिलाफ एफआईआर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दर्ज की गई थी और डीसीपी हेमंत तिवारी मामले की जांच कर रहे है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 10:31 AM IST

Samir Modi Arrested || Image- ibc24 news

HIGHLIGHTS
  • समीर मोदी यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ा
  • शिकायत में प्रमोशन के झांसे का आरोप

Samir Modi Arrested: नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कारोबारी समीर मोदी को एक कर्मचारी के ‘यौन उत्पीड़न’ के एक मामले में गिरफ्तार किया है। समीर आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और भगोड़े ललित मोदी के भाई हैं। वह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे विदेश से भारत लौटा थ। इमिग्रेशन अधिकारियों ने इसकी सूचना फ़ौरन दिल्ली पुलिस दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

एक दिन की पुलिस रिमांड

दरअसल पुलिस ने पिछले महीने उसके एक कर्मचारी की शिकायत पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उस समय समीर विदेश में था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। फिलहाल समीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने अदालत में तीन दिन की रिमांड मांगी थी। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उसे घटनास्थल पर ले जाया जाएगा और जरूरी सामानों को बरामद किया जाएगा। हालांकि समीर के वकील ने अदालत में कहा कि वह निर्दोष है और जबरन वसूली का शिकार हुआ है।

प्रमोशन का झांसा देकर किया यौन उत्पीड़न

Samir Modi Arrested: समीर के खिलाफ एफआईआर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दर्ज की गई थी और डीसीपी हेमंत तिवारी मामले की जांच कर रहे है। पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में प्रमोशन और बेहतर रोज़गार के “झूठे वादों” के बहाने बार-बार बलात्कार का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसके साथ उसके घर, कार्यालय और होटलों में कथित तौर पर बलात्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: ‘वोट चोरी’, आरोपों की झड़ी..’बम’ या फुलझड़ी? राहुल गांधी का आरोप ‘बम’ में कितना दम? देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

Q1. समीर मोदी को कब और कहां से गिरफ्तार किया गया?

उसे गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया जब वह विदेश से लौटा।

Q2. समीर मोदी पर क्या आरोप लगे हैं?

उस पर प्रमोशन का झांसा देकर कई बार यौन शोषण और बलात्कार का आरोप है।

Q3. फिलहाल समीर मोदी की क्या स्थिति है?

उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, मामले की जांच जारी है।