शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, मनमोहन सिंह एक्सीडेंटल नहीं, सफल प्राइम मिनिस्टर

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, मनमोहन सिंह एक्सीडेंटल नहीं, सफल प्राइम मिनिस्टर

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, मनमोहन सिंह एक्सीडेंटल नहीं, सफल प्राइम मिनिस्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: January 5, 2019 3:53 pm IST

मुंबई। आने वाली फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का दिया बयान सहयोगी दल बीजेपी को असहज कर सकता है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी है। संजय राउत ने कहा, वे ऐसा नहीं मानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इस टाइटल के योग्य हैं।

राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा- अगर एक प्रधानमंत्री देश को 10 वर्षों तक चलाता है और लोग उन्हें सम्मान करते हैं, हम उन्हें एक एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर के तौर पर नहीं देखते हैं। नरसिम्हा राव के बाद, अगर देश को कोई सफल प्रधानमंत्री मिला तो वे मनमोहन सिंह है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- आधार के माध्यम से सरकार ने बचाए सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपए 

 ⁠

बता दें कि फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी ने 27 दिसबंर को रिलीज हुए ट्रेलर को ट्वीट करते हुए कहा था कि, एक परिवार की तरफ से कैसे देश को 10 साल तक बंधक बनाया गया ये कहानी दिलचस्प है। इस फिल्म में अनुपम खेल ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है।


लेखक के बारे में