Kolkata Rape-Murder Case: आरजी कर रेप और मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, कोर्ट इस दिन सुनाएगी सजा
Kolkata Rape-Murder Case: सत्र अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया है।
Lucknow Double Murder Case/ Image Credit : IBC24 File Photo
कोलकाता : Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोलकाता के सियालदह की सत्र अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है। वहीं आरोपी संजय रॉय को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।
कोर्ट ने कही ये बात
कोर्ट का कहना है कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 64,66, 103/1 लगाई गई है। आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार रूम में गया और वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर के साथ रेप कर मारपीट किया और फिर उसकी हत्या कर दी। डॉक्टर की हत्या और रेप मामले में आरोपी संजय रॉय पर मुकदमें की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हुई, जिस दौरान 50 गवाहों से पूछताछ की गई।
9 अगस्त को मिला था महिला का शव
Kolkata Rape-Murder Case: बता दें कि, पिछले साल 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और क्राइम सीन से मिले साक्ष्यों के आधार सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस केस को अपने हाथों में ले लिया था और जांच शुरू की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को ही मुख्य आरोपी माना है और उसके लिए कोर्ट से सजाए मौत की मांग की है।

Facebook



