सरदार पटेल की दूरदर्शी सोच और साहसिक निर्णयों ने देश को एकजुट किया: भजनलाल शर्मा

सरदार पटेल की दूरदर्शी सोच और साहसिक निर्णयों ने देश को एकजुट किया: भजनलाल शर्मा

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 02:56 PM IST

जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहसिक निर्णयों से भारत को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शर्मा यहां ‘यमुना प्रवाह यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है और इसी के तहत ‘यमुना प्रवाह यात्रा’ भी संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के युवा जयपुर से सरदार पटेल की जन्मभूमि कमरसद तक की यात्रा करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा युवाओं के लिए सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और देशभक्ति को करीब से जानने का अवसर है, साथ ही युवा सरदार पटेल के आदर्शों और मूल्यों को समझ भी सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है और सरदार पटेल का अधूरा सपना प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरा किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को एक सूत्र में बांध रहे हैं। पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक आज भारत एक हो रहा है।

शर्मा ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने विश्व का सबसे बड़ा संविधान हमें दिया है तथा उसी आधार पर देश आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने ‘यमुना प्रवाह यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इससे पहले शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन भी किया। भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना