सरपंच उम्मीदवार ने छपवाया मजेदार घोषणापत्र, दी जाएगी मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल की सुविधा, जानें और क्या-क्या लिखा
Funny Manifesto : सरपंच उम्मीदवार ने छपवाया मजेदार घोषणापत्र, दी जाएगी मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल की सुविधा, जानें और क्या-क्या लिखा
सरपंच उम्मीदवार ने छपवाया घोषणापत्र
Funny Manifesto : सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो आजकल चुनावी प्रचार भी तेजी से हो रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सरपंच उम्मीदवार द्वारा छपवाया गया घोषणा पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी घोषणा पढकर तो आप भी हंसी से लोटपोट हो जाओगे। चुनाव में कई नेता तरह-तरह के वादे करते है लेकिन ऐसे वादे कोई नहीं करता जो घोषणा पत्र में दिए गए है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Am shifting to this village 🤣 pic.twitter.com/fsfrjxbdLc
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) October 9, 2022
Funny Manifesto : इस उम्मीदवार का नाम है जयकरण लठवाल। जयकरण सिरसाढ़ गांव के सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले हैं। और उसके लिए उन्होंने जनता से ऐसे-ऐसे वादे किए हैं जिसे सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। उनका जारी किया घोषणा पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
सरंपच उम्मीदवार के वादे
- गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम
- गांव में तीन हवाई अड्डों का निर्माण करवाना
- औरतों के लिए फ्री मेकअप किट
- सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपए प्रति लीटर
- GST खत्म
- गैस की कीमत 100 रुपए प्रति सिलेंडर
- हर परिवार को एक बाइक फ्री
- मेट्रो लाइन सिरसाढ़ से दिल्ली तक
- बिजली की लाइन नीचे से व पाइपलाइन उपर से
- फिर वाई-फाई सुविधा
- सिरसाढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी
- नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारूसिरसाढ़ से गोहाना के लिए हर 5 मिनट में हेलिकॉप्टर की सुविधा

Facebook



