त्रिशूर/कोच्चि: Sasur set fire to his own bahu and son त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे, बहू और पोते के सोते समय घर में आग लगाकर कथित तौर पर उनकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी जॉनसन ने बुधवार देर रात एक कमरे के अंदर पेट्रोल छिड़क दिया, जिसमें उसका बेटा, बहू और पोता सो रहे थे और फिर आग लगा दी।
Sasur set fire to his own bahu and son घटना मन्नुथी थाने के अंतर्गत चिराकाकोडे में हुई । 38 वर्षीय जोजी, उसकी पत्नी लिजी और 12 साल के बेटे की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आग में आरोपी जॉनसन भी झुलस गया और त्रिशूर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
एर्नाकुलम मेडिकल सेंटर में परिवार के झुलसे सदस्यों का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल सेंटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि जोजी और उनका बेटा 90 प्रतिशत झुलस गया है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक झुलसी लिजी की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।