SBI के इस ऐलान से खाताधारकों की ये बड़ी टेंशन हो गई दूर, अब घर बैठे होंगे कई कामकाज

SBI Toll Free Number: एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर की मदद से ग्राहक घर बैठे बैंकिंग ट्रांजैक्शन के काम निपटा सकेंगे।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

SBI News

SBI Toll Free Number: देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर हैं। बैंक ने बड़ा ऐलान करते हुए खाताधारकों की बैंक जाने की बड़ी टेंशन को दूर करने का काम किया है। दरअसल SBI ने एक नया टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर की मदद से ग्राहक घर बैठे बैंकिंग ट्रांजैक्शन के काम निपटा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  एकलव्य आवासीय स्कूल में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

यानी अब आपको छोटे-छोटे काम के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं। ध्यान रहे कि नए टोल फ्री नंबर का फायदा वही ग्राहक उठा सकेंगे जिनका मोबाइल नंबर एसबीआई में रजिस्टर होगा। स्टेट बैंक ने एक ट्वीट में नए कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:  4 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई, 12 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, मलबे में अब भी दबे लोगों का रेस्क्यू कार्य जारी

ट्वीट में एसबीआई ने लिखा है, अब बैंकिंग की सभी चिंताओं को गुडबाय कहें। एसबीआई के कांटेक्ट सेंटर टोल फ्री नंबर 18001234 या 18002100 पर संपर्क करें। यह नंबर फोन बैंकिंग का है जिस पर कॉल कर बैंक से जुड़े कई काम घर बैठे निपटाए जा सकते हैं।

इन सेवाओं का ले सकते हैं लाभ

– अकाउंट बैलेंस और पिछले 5 ट्राजैक्शन की जानकारी
– एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग और डिस्पैच स्टेटस
– चेक का डिस्पैच स्टेटस
– टीडीएस डिटेल और ई-मेल के द्वारा डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
– पिछला कार्ड ब्लॉक कराने के बाद नए एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें:  ‘कन्‍हैया कुमार देशद्रोही है’, अग्निपथ का विरोध करने गए कन्हैया के खिलाफ सभास्थल पर ही हुई नारेबाजी

यह भी जानें

स्टेट बैंक के मुताबिक और भी टोल फ्री नंबर हैं जिन पर फोन कर बैंकिंग के काम किए जा सकते हैं- 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080 26599990 किसी अनऑथराइज्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट देने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर फोन कर सकते हैं। 1800 11 1109, 94491 12211, 080 26599990 इसके अलावा एसबीआई के ईमेल एड्रेस पर भी अपनी शिकायत या बात रख सकते हैं — customercare@sbi.co.in , contactcentre@sbi.co.in ऊपर बताई गई सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर स्टेट बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है।

और भी है बड़ी खबरें…