देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ट्विटर पर अपने एक ट्वीट के कारण खूब ट्रॉल हो रहा है। SBI ने अक्षय तृतीया पर लोगों को बधाई संदेश का एक पोस्ट किया है, जिसमें अक्षय तृतीया पर खरीददारी पर विशेष डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर के बारे में बताया गया है। लोगों ने SBI के ट्वीट पर रीट्वीट कर खूब खरीखोटी सुनाई है।
ये भी पढ़ें- नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में दे दनादन, अधिकारी की धुनाईं
This Akshaya Tritiya, we wish you and your family joy and prosperity. We have some great #discounts and #cashback on #jewellery brands just for you! Shop with your SBI Debit Card and avail the benefits. Read the T&C here: https://t.co/3rlLTi2xaN#SBI #HappyAkshayaTritiya pic.twitter.com/uwvIaCOjTC
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 18, 2018
ये भी पढ़ें- बिप्लब देव का बयान: भारत में पुरानी सभ्यता से कायम हैं इंटरनेट और टेक्नोलॉजी
देशभर में लोग कैश की किल्लत से पहले ही खुन्नस में हैं, एटीएम कैशलेस पड़े हैं, लोगों को जरूरी कामों के लिए कैश के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर कोई बैंक अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया में अपना विशेष ऑफर के बारे में बताए तो क्या होगा? वही हुआ जो होना था। ‘आ बैल मुझे मार’ लोगों को बैंक पर हमला करने का सीधा मौका मिल गया। लोगों ने एसबीआई के ट्वीट पर एक के बाद एक खरीखोटी भरा रीट्वीट कर डाला। जो सोशल मीडिया में अब खूब वायरल हो रहा है।
वेब डेस्क, IBC24