हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी, पांच छात्रों सहित ड्राइवर की मौत, 11 घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी, पांच छात्रों सहित ड्राइवर की मौत, 11 घायल

  •  
  • Publish Date - January 5, 2019 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

हिमाचल। हिमाचल में बस खाई में गिरने से पांच छात्रों सहित 6 की मौत हो गई। हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए। मृतकों में छात्रों के साथ ड्राइवर भी शामिल है। हादसा नाहन के रेणुका जी में हुआ, खड़कोली के पास एक स्कूल बस खाई में गिर गई है। इसमें पांच बच्चों की मौत हो गई है। बस चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

पढ़ें-राम मंदिर पर स्वरूपानंद सरस्वती की खरी-खरी, बताया हिंदुओं के साथ धोखा

घटना की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। घायलों में 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी।

पढ़ें- लालू यादव की याचिका पर रांची हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, इलाज क…

घटना के बाद बस चालक के साथ एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर बनी हुई थी। बाद में इलाज के दौरान ही बस चालक की मौत हो गई। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. पूरा अस्पताल लोगों की चीख-पुकार से दहल उठा है।