Publish Date - April 1, 2025 / 10:43 AM IST,
Updated On - April 1, 2025 / 10:49 AM IST
School Holiday News Today: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्वतंत्रता दिवस पर रहेंगे बंद / Image Source: File
HIGHLIGHTS
रविवार को होने की वजह से सामान्य छुट्टी के साथ मनाई जाएंगी।
जैसे महत्वपूर्ण अवकाश पूरे देश में मान्य होंगे।
अप्रैल में बच्चों के लिए लंबी छुट्टियों का दौर, खासकर अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं!
नई दिल्ली: School Closed in April अप्रैल का महीना आ चुका है और इस बार के मौसम में कुछ खास छुट्टियां भी आने वाली हैं। अगर आप अपने बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आइए, जानते हैं अप्रैल 2025 में किन-किन दिनों में स्कूल बंद रहेंगे
School Closed in April रामनवमी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। चूंकि यह रविवार को है, इसलिए पहले से ही छुट्टी होगी, लेकिन कुछ स्कूल इसे चैत्र नवरात्रि के समापन के साथ जोड़कर 5 अप्रैल (शनिवार) को भी छुट्टी दे सकते हैं।
महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती है। इस दिन दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
14 अप्रैल, 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती / विशु / तमिल नव वर्ष
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती एक राष्ट्रीय अवकाश है, जो पूरे देश में मनाई जाती है। इसके साथ ही, दक्षिण भारत के केरल में विशु और तमिलनाडु में तमिल नव वर्ष के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे।
अप्रैल में कई छुट्टियां हैं, जिनमें प्रमुख रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), बैसाखी (13 अप्रैल), और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल) शामिल हैं।
क्या रामनवमी के दिन स्कूल बंद रहेंगे?
रामनवमी 6 अप्रैल (रविवार) को है, इस दिन स्कूलों में छुट्टी होगी। कुछ स्कूल इसे 5 अप्रैल (शनिवार) को भी जोड़ सकते हैं, अगर वे चैत्र नवरात्रि की छुट्टियां भी दे रहे हों।
कौन से राज्यों में महावीर जयंती पर स्कूल बंद रहेंगे?
महावीर जयंती के दिन, जो 10 अप्रैल को है, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
बैसाखी पर स्कूल बंद होंगे?
बैसाखी 13 अप्रैल (रविवार) को मनाई जाती है, इसलिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी, खासकर पंजाब और उत्तरी भारत में।