राजधानी में कल बंद रहेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, सांसदों के बंगले में भी घुसा पानी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल यानि सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 05:59 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 06:33 PM IST

Schools will closed tomorrow :दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय भारी बारिश हो रही है जिसके कारण राजधानी में कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल यानि सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते दिल्ली का बुरा हाल हो गया है। राजाधानी के कई हिस्सों में सड़कें बारिश के पानी में डूब गई हैं, हर बारिश में डूबने वाली मिंटो रोड ब्रिज अंडरपास ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया है। जिसके बाद ऐहतियातन मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया है। ब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात है और इमरजेंसी की स्थिति के लिए ब्रिज के पास एंबुलेंस भी खड़ी की गई है।

मिंटो ब्रिज के अलावा खान मार्केट में भी भारी जल भराव देखा गया है। इसके अलावा कई सांसदों के बंगलों के अंदर भी बारिश का पानी भर गया है।

read more:  सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी, इरादतन चूककर्ताओं पर तेजी से कार्रवाई करें सार्वजनिक बैंक

राजधानी में यमुना नदी के जलस्तर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, पुराने लोहे के पुल के पास यमुना का खतरे के निशान कुछ मीटर ही नीचे शेष है।दिल्ली में नदी के पास के निचले इलाकों को बाढ़ के प्रति संवेदनशील माना जाता है और यहां लगभग 37,000 लोग रहते हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ रही है।

read more: सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी, इरादतन चूककर्ताओं पर तेजी से कार्रवाई करें सार्वजनिक बैंक

read more:  टमाटर को मिली VIP सुरक्षा, व्यापारी ने रखा है बाउंसर, बताया ‘ हमारे पास टमाटर है, हम बहस नहीं चाहते’