Schools will closed tomorrow :दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय भारी बारिश हो रही है जिसके कारण राजधानी में कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल यानि सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते दिल्ली का बुरा हाल हो गया है। राजाधानी के कई हिस्सों में सड़कें बारिश के पानी में डूब गई हैं, हर बारिश में डूबने वाली मिंटो रोड ब्रिज अंडरपास ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया है। जिसके बाद ऐहतियातन मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया है। ब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात है और इमरजेंसी की स्थिति के लिए ब्रिज के पास एंबुलेंस भी खड़ी की गई है।
#WATCH | Delhi: Roads waterlogged as heavy rain continues to lash national capital.
(Visuals from Greater Kailash) pic.twitter.com/hVqGkpMIdU
— ANI (@ANI) July 9, 2023
मिंटो ब्रिज के अलावा खान मार्केट में भी भारी जल भराव देखा गया है। इसके अलावा कई सांसदों के बंगलों के अंदर भी बारिश का पानी भर गया है।
read more: सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी, इरादतन चूककर्ताओं पर तेजी से कार्रवाई करें सार्वजनिक बैंक
#WATCH | Heavy rainfall leads to waterlogging in national capital. Visuals from Shantipath. pic.twitter.com/VxCTIUoYqP
— ANI (@ANI) July 9, 2023
राजधानी में यमुना नदी के जलस्तर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, पुराने लोहे के पुल के पास यमुना का खतरे के निशान कुछ मीटर ही नीचे शेष है।दिल्ली में नदी के पास के निचले इलाकों को बाढ़ के प्रति संवेदनशील माना जाता है और यहां लगभग 37,000 लोग रहते हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ रही है।
#WATCH | Delhi: Roads waterlogged as heavy rain continues to lash national capital.
(Visuals from Lodhi Estate) pic.twitter.com/8qfHiLQXFn
— ANI (@ANI) July 9, 2023
read more: सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी, इरादतन चूककर्ताओं पर तेजी से कार्रवाई करें सार्वजनिक बैंक
read more: टमाटर को मिली VIP सुरक्षा, व्यापारी ने रखा है बाउंसर, बताया ‘ हमारे पास टमाटर है, हम बहस नहीं चाहते’