Road Accident News: दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Road Accident News: दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 12:59 PM IST

BSF Soldiers In Pak Rangers Custody | Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड में स्कूटी गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत।
  • पुलिस ने रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला।
  • घटना की जांच जारी, मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

रुद्रप्रयाग: Road Accident News उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को निकाला और पीएम के लिए भेजा गया।

Read More: 12th Board Exam Paper Leak 2025: 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी पेपर लीक, बोर्ड ने रद्द कर दी परीक्षा, जानिए कब होगा एग्जाम

Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास की है। जहां एक स्कूट बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि खाई सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को निकाला।

Read More: Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 08 March 2025: महिला दिवस पर सस्ता हुआ सोना, चांदी का उछला भाव, गहने खरीदने से पहले देखें आज के लेटेस्ट रेट 

बताया जा रहा है कि ​रात के अंधेरे और विषम परिस्थितियों के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के शव को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।

उत्तराखंड में स्कूटी हादसा कहां हुआ?

उत्तराखंड में यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को कुंडा-दानकोट के पास हुआ, जहां स्कूटी गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को खाई से निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा।