BSF Soldiers In Pak Rangers Custody | Photo Credit: IBC24 File Photo
रुद्रप्रयाग: Road Accident News उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को निकाला और पीएम के लिए भेजा गया।
Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास की है। जहां एक स्कूट बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि खाई सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को निकाला।
बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे और विषम परिस्थितियों के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के शव को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।