पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज: गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज: गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 05:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले की आज दूसरी बरसी है, इस अवसर पर आज लेथपोरा में जान गंवाने वाले केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल(CRPF) के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें:  भीषण सड़क हादसा! बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, प्रधानमंत्री…

गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।”

ये भी पढ़ें: तपोवन सुरंग से दो शव बरामद, कुल मृतक संख्या 40 पहुंची

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं ​भूलेगा।”

ये भी पढ़ें: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले

बता दें कि 2019 में आज के ही दिन सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश आज उनकी शहादत को नमन कर रहा है।