(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, आठ अगस्त (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को आशंका जताई कि सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर आशंकित हो सकते हैं।
मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह अनुमान लगाना आसान है कि यहां राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग पर दबाव डालेंगे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां व स्थानीय प्रशासन इसे लेकर आशंकित होंगे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन को तवज्जो देने से इस धारणा की पुष्टि होगी कि जम्मू-कश्मीर पुलिस राज के तहत सरकारी एजेंसियों के शिकंजे वाला स्थान बना रहेगा। यह लोकतंत्र के विपरीत और हमेशा के लिए हानिकारक है।”
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और मीडिया सलाहकार इल्तिजा ने यह टिप्पणी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत