CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के बाद अब हाई सिक्योरिटी सख्त, ये अधिकारी संभालेंगे कमान

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

पटना। CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के बाद अब उनकी सिक्योरिटी सख्त की जा रही है। 16 दिन के अंदर दूसरी बार चूक होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। विशेष सुरक्षा दल में बड़ा बदलाव किया जाएगा। CM की सुरक्षा में एसएसजी में 50 नए पुलिस पदाधिकारी और कमर्चारी तैनात किए जाएंगे। इसमें तीन इंस्पेक्टर, 11 दारोगा  और 20 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही करीब डेढ़ दर्जन आरक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है।

यह भी पढ़ें:  ऐसा है प्रदेश की शिक्षा का हाल! प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के करीब 35 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाते अपनी ही कक्षा की किताब

एसएसजी में ये पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे

इंस्पेक्टर रैंक – शाशिकांत सिंह, सम्राट दीपक और राजीव रंजन।

सब-इंस्पेक्टर – मनीष कुमार सिंह, आलोक प्रताप सिंह, निशांत कुमार, निक्कू सिंह, प्रहलाद पाठक, संजय कुमार, प्रीति कुमारी, रुबी कुमारी, कुसुम कुमारी, संयुक्ता, प्रतिभा रानी।

एएसआइ – चंद्रकांत सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, सुधीर कुमार, आदर्श कुमार प्रियदर्शी, प्रेम कुमार, मनोज कुमार, अनूप कुमार, राजीव कुमार राय, धनंजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार, राजन कुमार सिंह, मुकुल नारायण, नरेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह और बबलू कुमार।

यह भी पढ़ें:  सुबह-शाम सिर्फ दो घंटे खुलेंगे दूध, सब्जी, राशन और दवा की दुकानें, सिर्फ महिलाएं निकल सकेंगी घर से बाहर, प्रशासन का निर्देश

एसएसजी में होगी इनकी प्रतिनियुक्ति

एसएसजी में प्रतिनियुक्ति के आधार पर इनकी सेवा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक बच्चू सिंह मीणा ने जिला व इकाइयों को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों को जल्द विरमित करने को कहा है।