नोएडा, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में 35-वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार शाम को नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती कुंज स्थित एक किराये के मकान में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एटा जिले के मूल निवासी अनिल और उसकी पत्नी अनीता (32) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह जोड़ा एक महीने पहले ही इस मकान में रहने आया था। पुलिस ने बताया कि अनिल सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था, जबकि अनीता घरेलू सहायिका थी। रविवार शाम दोनों के बीच विवाद हो गया, जिस दौरान अनिल ने अपनी पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट की और किसी नुकीली वस्तु से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसी कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कमरे से झगड़े की आवाजें सुनने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। दंपति की शादी को 13 साल हो चुके थे और उनकी कोई संतान नहीं थी। बिसरख कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘फॉरेंसिक फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया था। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।’ उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। भाषा सं.
नोमान सुरेशसुरेश