कहीं आप भी तो नहीं खरीदते इस ठेले वाले से सब्जी? सब्जियों में पेशाब करके बेचता है लोगों को, यकीन न हो तो देखें वीडियो
कहीं आप भी तो नहीं खरीदते इस ठेले वाले से सब्जी! seller urinating on vegetable Bareilly district of Uttar Pradesh
बरेलीः Seller urinating on vegetable सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। क्योंकि सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया तो कई बार वायरल वीडियो ने लोगों की पोल खोलकर रख दी है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक युवक को गिरंफ्तार किया है।
Seller urinating on vegetable मिली जानकारी के अनुसार बरेली जिले का है, जहां एक ठेले में सब्जी बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी युवक सब्जी पर पेशाब करता था और इसके बाद वह बेचता था। सब्जी वाले को ऐसा करते एक कार चालक ने रंगेहाथों पकड़ा है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी और इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

Facebook



