वरिष्ठ नौकरशाह गोविंद मोहन केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे

वरिष्ठ नौकरशाह गोविंद मोहन केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 03:45 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन बृहस्पतिवार को अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे, जिनका इस महत्वपूर्ण पद पर पांच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से बी.टेक और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद से पी जी डिप्लोमा धारक मोहन, कैबिनेट सचिव के बाद नौकरशाही के दूसरे सबसे बड़े पद पर नियुक्ति से पहले केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्यरत थे।

सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मोहन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के तौर पर पहले ही कार्यभार संभाल लिया था। उन्हें सिक्किम और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव है।

मोहन को वर्तमान में सरकार में सेवारत प्रतिभाशाली अधिकारियों में से एक माना जाता है और वह अपनी कर्मठता के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम किया था और केंद्र शासित प्रदेशों सहित कई प्रमुख विभागों को संभाला था।

वरिष्ठ नौकरशाह मोहन कोविड-19 महामारी के दौरान भी सरकार के प्रमुख अधिकारी रहे और उन्हें विभिन्न प्रोटोकॉल के लिए लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की निगरानी और राज्यों के साथ सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था।

कार्यभार संभालने के बाद मोहन के सामने तात्कालिक चुनौती जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ निकट समन्वय में काम करना है।

निर्वाचन आयोग ने 18 सितंबर से केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में मतदान की घोषणा कर दी है। केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में, मोहन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दो प्रमुख कार्यक्रमों आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश